घुमारवीं स्कूल में बालाजी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

Inauguration of cricket competition organized by Balaji Cricket Club in Ghumarwin School

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में बालाजी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी व हिम सर्वाेदय स्कूल के सहप्रबंधक कमल महाजन के द्वारा किया गया। आयोजन समिति द्वारा मुख्यातिथि का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से रूबरू करवाया गया है। कमल महाजन ने गेंद खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। आयोजकों की तरफ से मुख्यातिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया है।

इस प्रतियोगिता के शुभारंभ का पहला मैच ब्लू आर्मी घुमारवीं तथा खान -11 टीमों के बीच हुआ जिसमें ब्लू आर्मी ने खान इलेवन को 20 रनों से हरा दिया। मैच में ब्लू आर्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खान इलेवन को 118 रन का लक्ष्य दिया। वही लक्ष्य को भेदने उतरी खान -11 मात्र 98 रनों पर सिमट गई ।

यह भी पढ़ेंः विवेकानंद अस्पताल ने मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती

मैच में बेहतर प्रदर्शन करने पर पंकज ठाकुर को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस मैच में पंकज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों का योगदान दिया वही अपनी टीम के लिए दो महत्वपूर्ण विकेट झटक कर टीम की जीत दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

घुमारवीं में आयोजित बालाजी क्रिकेट क्लब द्वारा यह प्रतियोगिता में कुल 34 टीमें भाग ले रही है। तथा दिन में केवल दिन ही मैच हो रहे हैं तथा सभी नॉकआउट प्रणाली के तहत करवाएं जा रहे है। मुख्यातिथि कमल महाजन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा नशे के दलदल में फंसता जा रहा है जबकि सरकार के द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। युवा को चाहिए कि वह नशे को छोड़कर खेलों की तरफ ध्यान दें तथा अपने भविष्य को संवारने का काम करें।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।