उज्ज्वल हिमाचल। नादौन
आज सुबह नादौन शहर में उस समय व्यापारियों में हड़कंप मच गया जब यहां के एक बड़े व्यापारी के घर में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी। सबसे पहले यह चर्चा चली की ईडी की टीम आई है परंतु बाद में पता चला कि आयकर विभाग की विशेष टीम ने दबिशदी है। इस दौरान पता चला कि हमीरपुर के भी कुछ बड़े व्यापारियों के घर पर इसी तरह अलग-अलग टीमों द्वारा दविश दी है। नादौन में जिस व्यवसायी के घर पर टीम ने दविश दी है उनका घर धनेटा क्षेत्र के एक गांव में है।
पंजाब और चंडीगढ़ नंबर की गाड़ियों में आई टीम के साथ पैरा मिलिट्री के जवान भी साथ आए हैं। टीम ने व्यवसायी के घर में छानबीन की, उसके बाद टीम के कुछ अधिकारी सुबह करीब 10:00 बजे नादौन में व्यापारी की दुकान पर पहुंच गए। यह दविश उनके घर और दुकान पर देर शाम तक जारी रही। इस बारे टीम के अधिकारियों ने कोई भी जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया है। विभाग की टीम व्यवसायी के लेनदेन संबंधित समस्त दस्तावेजों तथा चल वह अचल संपत्ति का ब्यौरा खंगालने में जुटी है। शहर में दिनभर इस घटना बारे चर्चा चलती रही। वहीं अन्य व्यापारी भी इस घटना से पूरी तरह सहमे हुए हैं।