CM और SP पर अभद्र टिप्पणी, युवक के खिलाफ FIR

राजीव चैधरी । गगल

मुख्यमंत्री तथा पुलिस अधीक्षक के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के आरोपों को लेकर आज गगल पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया। गगल पुलिस थाना प्रभारी मेहरदीन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तकनीकी विभाग द्वारा गग्गल पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आज ईच्छी गांव के युवक अंशुल कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस शिकायत में आरोपी ने अपने फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री तथा पुलिस अधीक्षक के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की थी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उसका मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है तथा आगे की कार्रवाई के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।  जानकारी के अनुसार इन दिनों शासकीय अधिकारियों पर टिप्पणियों के मामले आए दिन आ रहे हैं, लेकिन गगल पुलिस में इस तरह का यह पहला मामला दर्ज हुआ है।  पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 294, 294, 504 और आईटी एक्ट 67 के अधीन मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।