उज्ज्वल हिमाचल। ज्वालामुखी
ज्वालामुखी में पटवारी एवं कानूनगो संघ की स्थानीय इकाई ने स्टेट कैडर के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। शनिवार को संघ के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उठाया। संघ की प्रमुख सदस्य मीणा रानी और प्रतिभा राणा ने अपनी मांगों पर जोर देते हुए कहा कि स्टेट कैडर लागू करने से जिला स्तर पर पटवारियों और कानूनगो की वरिष्ठता सूची बुरी तरह प्रभावित होगी, जिससे भविष्य में उनकी पदोन्नति की संभावनाएं धूमिल हो जाएंगी। पटवारियों और कानूनगो ने अपनी शिकायतों को स्पष्ट करते हुए बताया कि वर्तमान वेतन संरचना इतनी कम है कि यदि उन्हें अन्य जिलों में स्थानांतरित किया जाता है तो वे वहां किराए का मकान तक लेने में सक्षम नहीं होंगे।
इसके अलावा, अलग-अलग जिलों में भाषाई और क्षेत्रीय चुनौतियां भी होंगी, जिससे उनका कार्य करना कठिन हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भूमि माप और सीमांकन के पैमाने हर जिले में अलग होते हैं, जिससे अनावश्यक जटिलताएं उत्पन्न होंगी। मीणा रानी ने कहा, “पटवारियों और कानूनगो का काम धरातल से जुड़ा होता है और इसमें कई कठिनाइयां होती हैं, जिन्हें हम रोजाना झेलते हैं। स्टेट कैडर का लागू होना हमारे काम को और जटिल बना देगा।“ प्रतिभा राणा ने भी इस आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि इस कदम से न सिर्फ कर्मचारियों की समस्याएं बढ़ेंगी, बल्कि सरकार और विभाग के कामकाज में भी व्यवधान उत्पन्न होगा।
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले भी कर्मचारियों ने दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया था, लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं। इसीलिए अब उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल का रास्ता चुना है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
संवाददाता : पंकज शर्मा