जोगिंद्रनगर में भी रही स्वतंत्रता दिवस की धूृम, एसडीएम ने फहराया तिरंगा

भव्य मार्च पास्ट की ली सलामी, स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

उपमंडल जोगिंद्रनगर का 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पुराना मेला ग्राउंड के प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी व एनएसएस की टुकडियां की परेड का निरीक्षण किया तथा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद एसडीएम ने अपना संदेश दिया तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ कोरोना महामारी की लड़ाई में अपना अहम सहयोग प्रदान करने वालों को पुरस्कृत किया।

इस मौके पर अपना शुभ संदेश देते हुए एसडीएम डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 15 अगस्त, 1947 के इस पावन दिन हमारा देश आजाद हुआ और हमें अपने भविष्य निर्माण का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में हिमाचल प्रदेश के वीर सपूतों ने भी अहम भूमिका निभाई। आजादी के बाद भी हिमाचल प्रदेश सहित जोगिंद्रनगर उपमंडल के अनेकों वीर सैनिकों ने समय-समय पर मातृ भूमि की रक्षा के लिए हमेशा अग्रणी मोर्चे पर कार्यरत रहे हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज अकेले जोगिंद्रनगर क्षेत्र से ही हजारों लोग तीनों सेनाओं में ही नहीं, बल्कि अर्द्ध सैनिक बलों में भर्ती होकर देश की सेवा में लगे रहे हैं।

उन्होंने इस पावन अवसर पर पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके परिजनों को भी याद किया।डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि आज देश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है तथा विभिन्न क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित किए हैं। अकेले जोगिंद्रनगर उपमंडल में ही लोगों को ग्रामीण स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क तथा बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं न केवल प्राप्त हुई हैं, बल्कि इनका समुचित प्रसार भी हुआ है। उन्होंने वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुए विकास पर जानकारी देते हुए कहा कि जोगिंद्रनगर को जलशक्ति विभाग का मंडलीय कार्यालय, एचआरटीसी का बस डिपो, मकरीड़ी में उप तहसील तथा लडभड़ोल में आईटीआई की सुविधा प्राप्त हुई है।

उन्हाेंने बताया कि जलशक्ति विभाग के माध्यम से विभिन्न पेयजल योजनाओं पर 135 करोड़ रूपए व्यय हो रहे हैं। इसी तरह लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए उपमंडल में बिजली बोर्ड के माध्यम से 16.29 करोड़ रूपए की राशि व्यय हुई है। जोगिंद्रनगर में वर्तमान में 4376 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मुहैया करवाई जा रही है, जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से 4204 महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया गया है।

उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड 19 के इस कठिन दौर में समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा दी गई सेवाओं के लिए आभार भी जताया तथा उम्मीद जताई की इस बीमारी के खात्मे तक लोगों का स्थानीय प्रशासन को इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते अकेले जोगिंद्रनगर उपमंडल में ही तीन दर्जन के आसपास लोगों की मौत हुई है, जिनके प्रति भी उन्होंने अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। साथ ही इस बीमारी के कारण अपने मां-बाप खोने वाले बच्चों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा कहा कि इन बच्चों के उत्थान व कल्याण में स्थानीय प्रशासन अपना हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा। इस बीच उन्होंने लोगों से स्वच्छता अपनाने तथा नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने का भी आहवान किया।

इस बीच उन्होंने नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत उपस्थित जनसमूह को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई।
इससे पहले उन्होंने गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हे याद किया। इसके बाद स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर, एकता स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित अन्य बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

अंत में मुख्यातिथि द्वारा मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वालों के साथ-साथ कोरोना महामारी के इस दौर में कोविड टीकाकरण अभियान में राधा स्वामी सत्संग जोगिंद्रनगर, लडभड़ोल व चौंतड़ा के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया। इस समारोह में समाज के कई गण्यमान्य लोगों के अतिरिक्त तहसीलदार बीएस ठाकुर, नायब तहसीलदार साजन बग्गा, जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया, नगर परिषद के पार्षदगण, भूतपूर्व सैनिक लीग के पदाधिकारी एवं सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।