भारत ने मुंबई टेस्ट सीरीज भी की अपने नाम

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम ने मयंक अग्रवाल के शतक और अक्षर पटेल के अर्धशतक के दम पर 325 रन बनाए थे। इतना ही नहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने भारत के सभी बल्लेबाजों को आउट करते हुए 10 विकेट अपने नाम किए थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को भारत ने विशाल अंतर से जीतकर सीरीज भी अपने नाम की। न्यूजीलैंड की टीम पहला टेस्ट मैच ड्रा कराने में सफल रही थी, लेकिन दूसरे मैच में टीम को 372 रन से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी देखें : खतरे के साए में पढ़ने को मजबूर छात्र, स्कूल बिल्डिंग की हालत जर्जर

इसी के साथ भारतीय टीम ने इस टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया। ये सीरीज आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली गई थी, जिसकी चैंपियन टीम न्यूजीलैंड है। हालांकि, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने निराश किया, क्योंकि टीम 62 रन पर अपनी पहली पारी में ढेर हो गई थी। भारत के लिए 4 विकेट अश्विन ने, 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने, 2 विकेट अक्षर पटेल ने और एक विकेट जयंत यादव ने चटकाया।

पहली पारी के आधार पर मिली 263 रन की बढ़त के बाद भारत ने आगे खेलते हुए मयंक अग्रवाल के अर्धशतक, चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल के 47-47 रन, अक्षर पटेल के 41 रन और कप्तान विराट कोहली की 36 रन की पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 276 रन के स्कोर पर दूसरी पारी को घोषित कर दिया। इस पारी में न्यूजीलैंड के लिए 4 विकेट एजाज पटेल को मिले, जबकि 3 विकेट रचिन रवींद्र को मिले। इस तरह एजाज पटेल ने मैच में कुल 14 विकेट अपने नाम किए थे। भारत ने कुल मिलाकर 539 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में फालो आन भी नहीं बचा सकी। हालांकि, भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना उचित समझा। भारत ने मयंक अग्रवाल के अर्धशतक, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल और कप्तान विराट कोहली की सधी हुई पारियों के दम पर दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 276 रन बनाए। इस तरह 540 रन का टारगेट भारत ने कीवी टीम के सामने रखा, लेकिन दूसरी पारी भी न्यूजीलैंड की लड़खड़ा गई और 167 रन पर ढेर होकर मुकाबला 372 रन से हार गई।

तीसरे दिन के खेल के बाद 140/5 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड को छठवां झटका 162 रन के कुल स्कोर पर लगा जब जयंत यादव ने रचिन रवींद्र को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया। रचिन ने 18 रन टीम के लिए बनाए। भारत को जल्द ही सातवीं सफलता भी जयंत यादव ने दिलाई, जब उन्होंने काइल जेमिसन को बिना खाता खोले lbw आउट कर पवेलियन भेजने का काम किया।

भारत को आठवीं सफलता भी जयंत यादव ने दिलाई, जिन्होंने टिम साउथी को शून्य पर चलता किया। साउथी बड़ा शाट लगाने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए। जयंत ने ही 9वां झटका न्यूजीलैंड को दिया। जयंत ने विलियम समरविले को 1 रन के निजी स्कोर पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया। इसके अलावा आखिरी सफलता भारत को आर अश्विन ने दिलाई, जब उन्होंने हेनरी निकोल्स को 44 रन के निजी स्कोर पर स्टंप आउट कराया।