नूरपुर के मनोहर को उनके साहस और बहादुरी के लिए भारतीय सेना ने सेना मेडल से नवाजा

Indian Army awarded Sena Medal to Manohar of Noorpur for his courage and bravery

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

उपमंडल नूरपुर की पंचायत कमनाला से सम्बन्धित भारतीय सेना की मैकनाईजड इनफेक्टरी राष्ट्रीय राइफल्स के नायक मनोहर लाल पुत्र देवराज को उनके अदम्य साहस और बहादुरी के लिए भारतीय सेना ने सेना मेडल से नवाजा है। गांव के बेटे की बहादुरी को लेकर यहां स्वजन गौरवांवित हैं।

वहीं क्षेत्र के लोगों के लिए भी य़ह गर्व का विषय है। नायक मनोहर लाल 2010 में सेना में भर्ती हुए थे। उन्होंने 9 अप्रैल 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में कमांडिंग ऑफिसर रिएक्शन टीम के स्काउट के रूप में ऑप्रेशन का साथी होते हुए उन्होंने अपने एक साथी जवान के साथ मिलकर दो आतंकवादियों को विपरीत परिस्थितियों में मार गिराया था।

यह भी पढ़ेंः विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए सरकार करेगी गंभीर प्रयासः सुधीर शर्मा

जिसके चलते उन्हे सेना मेडल देकर सम्मानित किया गया है। मनोहर का छोटा भाई भी भारतीय सेना में सेवाएँ दे रहे हैं। मनोहर को सेना मेडल मिलने पर पंचायत प्रधान शारदा देवी, उपप्रधान संदेश डडवाल सहित क्षेत्र के लोगों ने कहा कि क्षेत्र के लिए य़ह गर्व की बात है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।