इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट डिपॉर्टमेंट नार्थ जॉन की तीन दिवसीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का हुआ आगाज

Indian Audit and Accounts Department North John's three-day badminton championship begins
इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट डिपॉर्टमेंट नार्थ जॉन की तीन दिवसीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का हुआ आगाज

शिमलाः इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट डिपॉर्टमेंट नार्थ जॉन की तीन दिवसीय बैडमिंटन चैपिंयनशिप का आगाज शिमला के इंदिरा गाँधी खेल परिसर में हो गया हैं। इस प्रतियोगिता में पांच राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया।

यह भी पढ़ेंः पुलिस भर्ती पेपर लीक केस में एक ओर आरोपी ने कोर्ट में आकर किया सरेंडर

तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 23 नवम्बर से 25 नवम्बर तक चलेगी। राज्यपाल ने कहा कि खेल का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और कहा कि ये विभाग की बहुत अच्छी पहल है।

उन्होंने कहा ज्यादातर इस विभाग के अधिकारियों के हाथ में पैन होता है लेकिन आज विभाग के खिलाड़ी रैकेट और शटल से अपना दम दिखाएंगे। पहले भी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित होती आ रही हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के लिए इस प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।