उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
भारतीय किसान संघ विकास खंड नूरपुर के किसानों द्वारा क्षेत्र में आ रही किसानों को खेती में समस्याओं का समाधान हेतु कांगड़ा-चंबा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज से किसानों को आ रही समस्याओं के बारे में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग रखी गई कि किसानों को बेसहारा पशुओं व बंदरों से निजात दिलाई जाए ताकि किसानों की मेहनत से उगाई फसल बर्बाद ना हो सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सीजन में फसलों की बिजाई के समय बीज व खाद समय पर उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सीजन में खाद् व बीज समय पर उपलब्ध नहीं होते जिससे किसानों को हर बार फसल उगाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
संघ ने ज्ञापन में किसानों को बेसहारा पशुओं से फसल रक्षा के लिए कांटेदार तार उपलब्ध करवाने की मांग को भी रखा ताकि किसानों की फसल बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के 90 प्रतिशत किसानों ने उपरोक्त समस्याओं के चलते फसल व खेती करना छोड़ दी है। इस मौके पर उपाध्यक्ष सोमनाथ, जोगिंदर पठानिया, किशोरी लाल ,संदीप लता, हरबंस पठानिया, भूरु राम, गणपत राम, रछपाल सिंह, जगन्नाथ शर्मा, रोशन चौधरी, होशियार सिंह पठानिया आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे। वहीं सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि किसान देश के अन्नदाता है। किसानों काे आ रही समस्याओं को सदन में उठाकर इसे हल करवाने का यथसंभव प्रयास किया जाएगा।
संवाददाताः विनय महाजन