इंदिरा मार्केट के दुकानदारों को नहीं सतायेगा अब बरसात में लीकेज का डर

पांच लाख की लागत से किया जा रहा मरम्मत कार्य

इंदिरा मार्केट गार्डन व नालियों की सफ़ाई के लिए भी निगम द्वारा निकाला जाएगा टेंडर

उज्जवल हिमाचल। मंडी

इंदिरा मार्केट के दुकानदारों को अब बरसात में लीकेज (lealage) का डर नहीं सताएगा। इसको लेकर नगर निगम मंडी ने समय से पहले कार्य शुरू कर दिया हैं। नगर निगम मंडी के उपमहापौर वीरेंद्र भट्ट ने कहा कि लंबे समय से नगर निगम के पास बरसात के दौरान दुकानों में लीकेज होने की शिकायतें आ रही थी, जिसको लेकर नगर निगम मंडी ने अब 5 लाख की लागत से लीकेज वाले क्षेत्र में कार्य शुरू कर दिया हैं।

यह भी पढ़ेंः राजा का तालाब में होटल मालिक चला रहा था सेक्स रैकेट का धंधा, गिरफ्तार

इसी के साथ इंदिरा मार्केट की नालियों व गार्डन की सफाई व्यवस्था (cleaning system) के लिए आगामी समय मे निगम टेंडर लगाने जा रहा हैं,ताकि इंदिरा मार्केट की सुंदरता बरकार रहे।बता दें कि बारिश में इंदिरा मार्केट की छत कई जगह से टपकती थी जिसको लेकर दुकानदार परेशान रहते थे अब नगर निगम ने इसको लेकर युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।