ढालपुर में नहीं बनेगा इंडोर स्टेडियम

मनीष ठाकुर। कुल्लू

कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते हैं ढालपुर मैदान के एक छोर पर बनने वाले इनडोर स्टेडियम का काम आगे नहीं बढ़ पाएगा लोक निर्माण विभाग को जिला प्रशासन की तरफ से जो काम सौंपा गया था वह अब सिरे नहीं चढ़ पाएगा लोक निर्माण विभाग जिला प्रशासन को एक करोड़ 70 लाख रुपए वापिस करेगा हालांकि मैदान के एक छोर पर बनने वाले इनडोर स्टेडियम के लिए ठेकेदार को काम भी अवार्ड कर दिया गया था।

जिला कुल्लू मुख्यालय के साथ ढालपुर में 3 साल पहले बनने वाले इंडोर खेल स्टेडियम निर्माण के लिए तमाम औपचारिकताएं पूरी कर दी गई थी और ठेकेदार ने मौके पर काम भी शुरू कर दिया था लेकिन बिजली विभाग ने मौके पर आकर इसका निर्माण रुकवा दिया बिजली बोर्ड की अंडर ग्राउंड की गई बिजली की तारे होने के कारण बोर्ड ने यह निर्माण कार्य रोक दिया था। इसके बाद लोक निर्माण विभाग बिजली बोर्ड खेल विभाग और प्रशासन के बीच इसके निर्माण को लेकर पत्राचार चलता रहा, लेकिन नतीजा शून्य रहा और अब लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाया गया टेंडर रद्द कर दिया गया है जिसके चलते अब जिला को मिलने वाला इंडोर खेल स्टेडियम का सपना अधूरा ही रह गया है।

वही लोक निर्माण विभाग के एक्सियन सुरेश कुमार धीमान का कहना है कि विभाग ने इसके लिए लाडा से 1 करोड़ 70 लाख रुपए मिले थे जिसे अब वापस लौटाया जा रहा है, क्योंकि बिजली विभाग की तारों को डाइवर्ट करने के लिए दो करोड़ 65 लाख रुपए मांग रहे थे जो स्टेडियम के निर्माण की लागत से भी कहीं अधिक था ऐसे में बिजली की तारों को डाइवर्ट करने का प्रावधान ना होने के चलते इसका निर्माण कारण को रुकवा दिया है। 0ण्गौर रहे की ढालपुर में बनने वाला जिला का यह पहला इनडोर स्टेडियम था जिससे जिला के बहुत से खेल प्रेमियों को फायदा होना था।