पेड़ लगाओ, प्लास्टिक हटाओ, जल बचाओ, पर्यावरण बनाओं के नारों से गूंजा इंदौरा

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर हिमवीर जागृति मंच द्वारा आयोजित पर्यावरण जाग्रति अभियान एवं वृक्षारोपण समारोह के अवसर पर राजकीय सीनियर सेकंडरी विद्यालय भोगरवा तहसील इंदौरा के परिसर में पेड लगाओ-प्लास्टिक हटाओ-जल बचाओ-पर्यावरण बनाओं के नारों से गूंज उठा। विद्यालय परिसर में लगभग 350 छात्र -छात्राओं ने अपने अध्यापकों एवं हिमवीरों के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। इसी विषय पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें विद्यार्थियों ने आश्चर्यजनक नवीन विचारों द्वारा उपस्थित लोगों में ज्ञानवृद्धि के अतरिक्त अपनी प्रतिभा व प्रतिबद्धता का परिचय दिया।

इस समारोह की अध्यक्षता बजीर राम सिंह पठानिया राजकीय महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य कैलाश शर्मा ने की। उन्होंने हिम जागृति मंच, विधालय के स्टाफ सहित बच्चों के योगदान पर उनकी प्रशंसा करी व अपने सम्बोधन में उन्होंने पर्यावरण के विभिन्न पहलुयों के महत्व को दर्शाते हुए वर्तमान एवं भविष्य में क्या कदम लिए जाऐ इस बारे बहुत सरलता से समझाया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकृष्ण शर्मा ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण पर व्यापक विचार रखते हुए विद्यार्थियों को इस ज्वलंत विषय पर जागृति फैलाने तथा अपने आचरण से अभियान को सफल बनाने में अपने योगदान के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर हिमवीर अध्यक्ष रमेश सिंह आईजी ने छात्र-छात्राओं विद्यालय स्टाफ एवं अतिथियों का अभिनंदन किया तथा इस समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन में उनके उत्साह भरे समर्थन एवं योगदान की प्रशंसा की व आभार व्यक्त किया उन्होंने आशा जताई की इस वैश्विक संकट से उभरने के लिए जन-जन में जागृति फैलाने के लिए अतिरिक्त अपने आचरण में आवश्यक बदलाव लाएं ताकि आप एक रोल मॉडल बनकर उभरें। समारोह में हिमबीरों ने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का विशेष उदाहरण दोहराया ज्ञात रहे हिमवीर जागृति मंच भारत के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वलों के सेवानिवृत कर्मियों का संगठन है जो अपनी पेंशन से कुछ हिस्सा निकालकर समाज कल्याण में सेवारत है इस समारोह में नूरपुर ज्वाली फतेहपुर इंदौरा तहसीलों से अनेकों अतिथियों में हिमवीरों ने हिस्सा लिया।

संवाददाता : विनय महाजन