हिमाचल : अस्पतालों में इंजेक्शन के लिए हो रही मारा-मारी : इंद्रदत्त लखनपाल

सुशील शर्मा। हमीरपुर

जिला कांग्रेस कमेटी ने आज प्रदेश में वेक्सीनेशन की कमी तथा लोगों को वैक्सीनेशन में आ रही परेशानियों को लेकर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। हमीरपुर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बडसर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन की किल्लत के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में इंजेक्शन को लेकर मारा-मारी हो रही है। उन्होंने कहा कि जो दिन में वैक्सीनेशन की सीमा तय की गई है वो आधे घंटे में ही खत्म हो जाती है।

यह भी पढ़े : नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक पढ़े यह खबर

उन्होंने कहा कि इस अफरा-तफरी के बावजूद जो श्रेय लेने की कोशिश की जा रही है वो सरासर अन्याय है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यसंसदीय सचिव एवं अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष अनिता वर्मा, जिलाध्यक्ष राजेद्र जार, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।