श्री नैना देवी में आज श्रद्धालुओं का लगा तांता

Inflow of devotees today in Shri Naina Devi

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज रविवार की छुट्टी के दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए और अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु माताजी के दरबार में पहुंचे।

हालांकि दोपहर की आरती के बाद श्रद्धालुओं का जमावड़ा फ्लाईओवर को पार करता हुआ नीचे तीन नंबर सेक्टर तक पहुंच गया। मंदिर के बाहर तैनात होमगार्ड के जवानों ने छोटे-छोटे ग्रुपों में श्रद्धालुओं को मंदिर भेजा और यह भी सुनिश्चित किया गया कि लाइनों में ही माता जी के दर्शन श्रद्धालुओं को करवाई जाए।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा में बिजली की तारों में फंसने से दो बंदरों की मौत, टूटी तारें

मंदिर में तैनात सुरक्षकर्मियों एक्स सर्विसमैन फौजियों ने भी मोर्चा पूरी तरह से संभाले रखा और भीड़ पर पूरी तरह नियंत्रण बना रहा। हालांकि एक मंदिर के बाहर पंजाब के सेवा संस्था द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा है चाय पानी का लंगर भी परोसा गया।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।