उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर में राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा क्लब से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की गई तथा उन्हें इसके बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सड़क सुरक्षा क्लब के समन्वयक व सदस्यों डॉ. दिलजीत सिंह, प्रो. रीमा कुमारी, डॉ. सुरेश चौधरी, प्रो. शिव कुमार, डॉ. युजवेंद्र गिरी तथा प्रो. रोहित कुमार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा क्लब से संबंधित आवश्यक जानकारी जैसे सड़क सुरक्षा क्लब का उद्देश्य, विद्यार्थियों की इसमें भागीदारी, सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित जागरूकता, गत वर्षो में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में युवाओं की अधिकता का पाया जाना, सड़क सुरक्षा की गतिविधियों बारे वर्ष भर की कार्य प्रणाली का ब्यौरा देना, सड़क सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई।
यह भी पढ़ेंः राकेश जम्वाल का सांसद प्रतिभा सिंह पर बड़ा वार, जानिए क्या मुद्दा
इसी के चलते विशेष दिवसों के अवसर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे की पोस्टर बनाना, स्लोगन लेखन, भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिताए विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर वक्तव्य देना तथा जागरूकता रैली आदि के बारे में बताया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. संजय कुमार जसरोटिया व डॉ. नीरा रश्मि, प्रो. सीमा ओहरी, डॉ. अनिल कुमार, प्रो. अल्का, प्रो. शशि बाला, प्रो, भारती, डॉ, चंचल शर्मा, प्रो. सुरजीत कुमार, डॉ. सोहन कुमार, अमित कुमार व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।