कंटेनमेंट जोन को संक्रमण मुक्त रखने के लिए रविंद्र सिंह डोगरा की पहल

चुने हुए जनप्रतिनिधि खामोश, डोगरा दिखा रहे जनसेवा का सच्चा जोश

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

जिला हमीरपुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच यह जरूरी हो गया है कि जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं, उन्हें रोजाना सेनिटाइज किया जाए। खासकर कंटेनमेंट जोन में यह एहतियात बरतना बहुत जरूरी है। यह कहना है राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सिंह डोगरा का। डोगरा कोरोना की आहट के समय से जनसेवा में डटे हैं और दर्जनों गांवों को सेनिटाइज कर चुके हैं। सार्वजनिक स्थलों को सेनिटाइज करने के अलावा रविंद्र सिंह डोगरा कोरोना योद्धाओं को हैंड सेनिटाइजर और गल्वज भी वितरित करते रहे हैं। आम लोगों के घरों में भी डोगरा हैंड सेनिटाइजर भेंट कर रहे हैं ताकि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। हालांकि यह काम जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को करना चाहिए था लेकिन वह कहीं नजर नहीं आ रहे हैं जबकि डोगरा मार्च माह से ही पूरे जोश के साथ जमीनी स्तर पर जनसेवा में जुटे हुए हैं। यही वजह है कि क्षेत्रवासी डोगरा को नेता नहीं बल्कि बेटा मानते हैं।

इसी कड़ी में डोगरा ने एक कदम और बढ़ाते हुए कंटेनमेंट जोन में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एक पहल की है। कंटेनमेंट जोन में सेनिटाइजेशन के लिए 50 लीटर दवा, हैंड सेनिटाइजर और सेनिटाइजर का छिड़काव करने वालों की सुरक्षा के लिए 15 पीपीई किट्स विकास खंड अधिकारी बमसन को भेंट कीं। इस बारे में जानकारी देते हुए रविंद्र सिंह डोगरा ने कहा कि कंटेनमेंट जोन होने के चलते वह नियमानुसार उन क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन नहीं कर सकते। इसलिए वह चाहते हैं कि प्रशासन इन क्षेत्रों में लगातार सेनिटाइजेशन करवाए। हालांकि डोगरा ने प्रशासन के समक्ष यह भी प्रस्ताव रखा है कि यदि प्रशासन के पास सेनिटाइजेशन के लिए कर्मचारियों की कमी है और उचित समझे तो वह तय मानकों को ध्यान में रखते हुए तो वह खुद अपनी टीम के साथ, हर कंटेनमेंट जोन को पूर्णतः सैनेटाईज्ड कर सकते हैं तथा सरकार व प्रशासन की कोरोना महामारी से लड़ाई में मदद कर सकते हैं।

हमीरपुर जिला के गलोड़ क्षेत्र के व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु पर डोगरा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए कठिन समय है और हमें एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आना होगा। डोगरा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा डाक्टरी परामर्श व अनुसंधान कहता है कि कंटेनमेंट जोन को 14 दिन की अवधि तक रोजाना पूर्णतः सैनेटाईज्ड किया जाना चाहिए ताकि यह संक्रमण दोबारा उक्त जगह पर फैल ना सके। परंतु कई कारणों से ऐसा हो नहीं पा रहा है। डोगरा ने कहा कि सरकार व प्रशासन की मजबूरी को वह समझते हैं और इसीलिए हमने विकास खण्ड बमसन और विकास खण्ड सुजानपुर में गांव – गांव सेनेटाईजेशन का काम शुरू किया हुआ ह । डोगरा ने कहा कि बजरोल, कक्कड, भेरड़ा,सीढ़ी न थले आदि जगहों से उन्हें सेनिटाइजेशन के लिए आग्रह आ रहे हैं लेकिन कंटेनमेंट जोन होने की वजह से वह वहां जा नहीं सकते। इसलिए फिलहाल उन्होंने प्रशासन को अपनी तरफ से उक्त सामग्री सौंप दी है। यदि प्रशासन इजाजत दे तो वह इन क्षेत्रों में काम करने के लिए भी तैयार हैं। डोगरा ने कहा उनका यह कार्य सामाजिक भावना के तहत जिला हमीरपुर के लोगों के लिए तब तक जारी रहेगी, जब तक कोरोना वॉयरस की दवा तैयार नहीं हो जाती और क्षेत्र से कोरोना का खतरा हमेशा के लिए टल नहीं जाता।