नूरपुर प्रशासन की सराहनीय पहल

सिद्धांत शर्मा। नूरपुर

प्रशासन कोविड-19 के संक्रमण के खतरे के दृष्टिगत कार्यालयों में भी हर जरूरी सावधानी और सतर्कता बरत रहा है। नूरपुर प्रशासन ने भी इस के प्रति एहतियातन विशेष कदम उठाया है। इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मिनी सचिवालय में कार्यरत स्टाफ के साथ-साथ जरूरी कार्य के लिए इस परिसर में आने वाले हर व्यक्ति को पहले साबुन से हाथ धोने तथा हैंड सेनिटाइजर लगाने पर ही अंदर आने की अनुमति दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि कोरोना बीमारी के खतरे के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा कार्यालय के प्रवेश द्वार पर एक वाशिंग पॉइंट बनाया गया है जिस पर साबुन तथा हैंड सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस वाशिंग पॉइंट को बनाने का मूल उद्देश्य कोविड-19 के खतरे से बचाव के साथ-साथ लोगों के जीवन को सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि अभी तक मिनी सचिवालय में अति जरूरी कार्य के लिए आने वाले व्यक्ति के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को अंदर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

उन्होंने नूरपुर उपमंडल के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ व्यापारियों से भी अपने-अपने कार्यालयों व दुकानों में इस प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया है, ताकि कोविड-19 के खतरे की कोई गुंजाइश न रहे।