पूजा शांडिल्य। ऊना
शहर के करीबी गांव कुठार खुर्द में रविवार शाम दो पक्षों में हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। जिसमें एक पक्ष के व्यक्ति को दूसरे पक्ष से पूरे परिवार ने मिलकर धुन डाला। घटना में पीड़ित व्यक्ति घायल हो गया, जिसे उपचार और मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से दंपति और उनके तीनों बच्चों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक कुठार खुर्द निवासी सतीश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसी के गांव के ओम प्रकाश, उसकी पत्नी मिंदो देवी, बेटों विपन व अजय और पुत्री अंजना ने उसके साथ मारपीट की। जिसमें वह बुरी तरह घायल हा गया है। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल मुलाहिजा करवाया, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आईपीसी की धारा 324, 323 व 34आईपीसी के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।