बद्दी में घायल तेंदुए ने मचाया आतंक, लोगों में पनपा दशहत का माहौल

राहगीरों के पीछे भागता है यह तेंदुआ

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

बद्दी के बरोटीवाला पंचायत के साथ लगते गांव अपर बटेढ में हाल ही में 14 मेमनो को अपना शिकार बनाने वाला तेंदुआ अब पूरे क्षेत्र के लिए दहशत का विषय बना हुआ है। यह तेंदुआ अब घायल अवस्था में जगह-जगह घूम रहा है व लोगों के पीछे भाग रहा है। बीती रात शिकारियों द्वारा लगाए गए शिकंजे में यह तेंदुआ फस गया। परंतु किसी न किसी तरह से शिकंजे से निकलने में यह तेंदुआ कामयाब हो गया।

परंतु इस दौरान उक्त तेंदुए की एक टांग बुरी तरह से घायल हो गई। जिससे यह अच्छी तरह से भाग नहीं पा रहा है । आलम यह है कि अब यह तेंदुआ घायल अवस्था में जगह-जगह घूम रहा है। अगर लोग इसके पास जाने की कोशिश करते हैं तो यह उनके पीछे भागता है आज यह तेंदुआ सती वाला की नदी में लोगों ने देखा। उन्होंने सोचा कि शायद यह बेहोश पड़ा हुआ है इसके बाद लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी लेकिन जैसे ही ग्रामीण व वन विभाग के लोग वीडियो बनाते हुए इसके पास गए तो तेंदुए ने उनके पीछे भागना शुरू कर दिया।
इस दौरान गनीमत यह रही कि तेंदुए की टांग पर चोट लगने के कारण यह अच्छे तरीके से भाग नहीं पाया और लोग भागने में कामयाब हो गए। स्थानीय प्रधान हंसराज व उप प्रधान हितेंद्र शर्मा का कहना है कि उन्होंने वन विभाग की टीम से अपील की है कि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ा जाए क्योंकि जिन क्षेत्रों में ये घूम रहा है वह भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। वहां स्कूल भी है और लोगों ने अपने जानवर भी रखे हुए हैं। उन्हें डर है कि कहीं यह तेंदुआ भविष्य में कोई बड़ा नुकसान न कर दें।
संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

Please share your thoughts...