उज्जवल हिमाचल। नादौन
थाना प्रभारी नादौन बाबू राम शर्मा के स्थानांतरण के बाद इंस्पैक्टर निर्मल सिंह ने बतौर थाना प्रभारी नादौन कार्यभार संभाल लिया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान निर्मल सिंह ने बताया कि उनकी प्राथमिकता नार्दन क्षेत्र से नशे को जड़ से खत्म करना है। वहीं यहां की यातायात व्यवस्था को भी सुचारु करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पीड़ित को न्याय मिले इस लिए वह हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
गौर हो कि नादौन के निकटवर्ती ज्वालामुखी क्षेत्र के भड़ोली गांव निवासी निर्मल सिंह 2011 में पुलिस विभाग में आए थे। इसके उपरांत वह सुन्दरनगर, जोगेन्द्र नगर, रिवाल्सर, हमीरपुर तथा भोरंज में बतौर थाना प्रभारी सेवाएं दे चुके हैं। वह सी आई डी हैडक्वार्टर शिमला में भी रहे हैं। अभी वह भोरंज से स्थानांतरित होकर नादौन आए हैं। निर्मल सिंह बाल स्कूल नादौन तथा डिग्री कॉलेज नादौन में ही पढ़े हैं और अब बतौर थाना प्रभारी नादौन में हो सेवाएं देंगे।
संवाददाताः एमसी शर्मा