पीठ दिखाने की बजाय जनता के सवालों का जवाब दे भाजपाः राजेंद्र राणा

Instead of showing back, BJP should answer the questions of the people: Rajendra Rana
पीठ दिखाने की बजाय जनता के सवालों का जवाब दे भाजपाः राजेंद्र राणा

हमीरपुरः- सुजानपुर के विधायक और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा है कि देश की जनता को ढेरों सपने दिखाकर सत्ता में आई भाजपा अब लगातार जनता के सवालों से कतरा रही है और असली मुद्दों से पीठ दिखा रही है लेकिन चुनावों में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

आज यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता लगातार भाजपा नेताओं से सवाल पूछ रही है लेकिन भाजपा नेता कोई संतोषजनक जवाब देने की बजाये असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

राजेंद्र राणा ने कहा कि जनता लगातार सवाल कर रही है कि देश में महंगाई और बेरोजगारी किसने बढ़ाई। फौज में युवाओं के नियमित भर्ती के रास्ते बंद करने के लिए अग्निवीर योजना कौन सरकार लेकर आई। किस सरकार ने 400रु का सिलेंडर 1200रु तक पहुंचा दिया।

यह खबर पढ़ेंः- कांगड़ा की ऐतिहासिक रामलीला को देखने भारी तादाद में आ रहे लोग

राजेंद्र राणा ने कहा कि देश की जनता यह भी सवाल पूछ रही है कि क्या भाजपा अब भी अपने उस नारे पर कायम है। जिसमें उसने देश की जनता से कहा था कि बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार या फिर भाजपा ने अपने उस नारे से भी अपना पीछा अब छुड़वा लिया है और महंगाई को लेकर भाजपा का स्टैंड बदल गया है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा नेताओं को देश में लगातार बढ़ रही महंगाई पर अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए। देश में भयंकर होती जा रही बेरोजगारी की समस्या पर भी भाजपा को जनता को स्पष्टीकरण देना चाहिए क्योंकि अब देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। फिर भी युवा हताश, निराश और बेरोजगार है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि अग्निवीर योजना से देश की सेना कितनी मजबूत हो रही है और युवाओं का भविष्य कितना सुरक्षित हो रहा हैए इस बारे भी पूरे तथ्यों के साथ भाजपा को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह योजना लाकर भाजपा ने देश के युवाओं के लिए सेना में स्थाई नौकरी पाने के रास्ते बंद कर दिए हैं।

राजेंद्र राणा ने कहा कि जनता भाजपा सरकार से यह सवाल भी पूछ रही है कि उसके कार्यकाल में किसानोंए बागवानोंए कर्मचारियों और आउटसोर्स कर्मियों सहित हर तबके के लोगों को अपनी मांगों को लेकर सड़क पर क्यों आना पड़ा है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की जो दुर्गति भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुई है, उतनी इतिहास में कभी नहीं हुई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जितनी तेजी से रुपए का मूल्य गिर रहा है, उससे दुगनी तेजी से जनता का भाजपा पर भरोसा उठ रहा है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता लगातार भाजपा नेताओं से सवाल पूछ रही है और भाजपा लगातार अपनी पीठ दिखाने में लगी है। उन्होंने कहा जनता के सब्र का पैमाना छलक रहा है और इस चुनाव में जनता भाजपा को उसकी वादा खिलाफी के लिए करारा सबक सिखाने को तैयार बैठी है।
उज्जवल हिमाचल ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।