नदी किनारे रह रहे प्रवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के दिए निर्देश

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

बरसात के मौसम के चलते नगर परिषद तथा पुलिस विभाग ने संयुक्त अभियान चला कर ब्यास नदी किनारे झुग्गियों में रह रहे प्रवासियों को असुरक्षित स्थानों से हटाने का अभियान आरंभ किया है। नगर परिषद सचिव रमन कुमार की अगुवाई में टीम ने ब्यास नदी किनारे रह रहे प्रवासियों को सख्त चेतावनी दी है कि वह लोग नदी किनारे न जाएं और सुरक्षित स्थान पर रहें। वहीं जिन लोगों ने नदी के नजदीक झुग्गियां बनाई हैं उन्हें वहां से हटाया गया और सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने प्रवासियों को सख्त चेतावनी दी है कि वह अपने बच्चों का भी विशेष ध्यान रखें और उन्हें नदी के पास न जाने दें क्योंकि लगातार हो रही बरसात के कारण ब्यास नदी में कभी भी पानी आ सकता है। टीम ने प्रवासियों को बाढ़ के संभावित खतरों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर स्वच्छता प्रभारी अक्षित सोनी, अंशुल सहोत्रा, एएस आई रविंदर सिंह सहित पुलिस के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

संवाददाता: मुकंद शर्मा