उज्जवल हिमाचल। चंबा
चंबा के ऐतिहासिक चौगान में शुरू हुए इंटर कॉलेज हॉकी टूर्नामेंट का आज विधिवत समापन हुआ। तीन दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में प्रदेश भर से आई 10 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर शिक्षा विभाग के निदेशक विद्यासागर शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। फाइनल मुकाबले में ऊना और मंडी की टीमों के खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला।
इंटर कॉलेज हॉकी प्रतियोगिता में प्रदेश भर के विभिन्न कॉलेज की टीमों ने भाग लिया। जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सचिन मेहरा ने कहा कि हॉकी प्रतियोगिता के दौरान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय व सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों की 10 टीमों ने भाग लिया है।
संवाददाताः शैलेश शर्मा