उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे अंतर महाविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला एमएलएसएम महाविद्यालय सुंदरनगर में एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा और वीजीसी महाविद्यालय मंडी के बीच खेला गया। डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डीएवी कांगड़ा ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। आदित्य यादव ने 55, कुनाल सिंह ने 26 और अरशद धीमान ने 24 रन बनाए। वहीं मंडी की तरफ से पीयूष ठाकुर ने 3, सौरव ठाकुर जगदीश भारद्वाज ने 2-2 और अर्जुन ने 1 विकेट हासिल किया। इस रोमांचक सेमीफाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए वीजीसी मंडी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी। डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा की टीम ने यह मैच 3 रन से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
मंडी की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 6 ओवर में 40 रन पर अपने 4 प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गवां दिए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे जगदीश भारद्वाज और पार्थ शर्मा ने टीम को जीत दिलवाने की भरपूर कोशिश की लेकिन लक्ष्य से 3 रन दूर रह गए । पार्थ ने 30 और जगदीश भारद्वाज ने नाबाद 70 रन बनाए। कांगड़ा की तरफ से आदित्य यादव और विशाल ने 2-2 विकेट लोकेश और प्रशांत ठाकुर ने 1-1 विकेट हासिल किया। दूसरे सेमीफाइनल में राजकीय महाविद्यालय पौंटासाहिब ने राजकीय महाविद्यालय सोलन को हराया। डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के टीम मैनेजर प्रो. सुमित पठानिया ने विशेष बातचीत में बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा और राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के बीच खेला जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा