सुंदरनगर में इंटर कॉलेज वुशु प्रतियोगिता शुरू

Inter college wushu competition started in Sundernagar
सोहन लाल ठाकुर बोले- वुशु खेल तेजी से बढ़ रहा है आगे
उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तत्वधान में इंटर कॉलेज वुशु प्रतियोगिता का आगाज गायत्री कॉलेज कांगू के सौजन्य से बीबीएमबी सुंदरनगर के खेल मैदान कॉलोनी में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक और आयोजक लोकेश शर्मा ने सोहन लाल ठाकुर को शाल-टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि इंटर कॉलेज विश्व प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 17 कॉलेजों के 100 से अधिक महिला व पुरुष वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें : नादौन से विवाहित महिला हुई लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

इस मौके पर सोहन लाल ठाकुर ने खिलाड़ीयों को खेल को खेल भावना से खेलने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि आज का युवा नशे की जद में आ रहा है और उससे बचने का एक ही उपाय खेल है। उन्होंने कहा कि वुशु खेल प्रदेश में बहुत तेजी से आगे बढ़ा है। और सरकार भी आने वाले समय में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहेगी। वहीं कॉलेज प्रबंधक पंकज सोनी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार इंटर कॉलेज वुशु प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।