नालागढ़ कॉलेज में अंतर राज्य स्तरीय महिला वर्ग खो-खो प्रतियोगिता का हुआ समापन

Inter state level women's kho-kho competition concluded in Nalagarh College
प्राचार्य ने कहा कि हार-जीत किसी भी खेल के दो भाग हैं।

नालागढ़ः नालागढ़ कॉलेज में चल रही राज्य स्तरीय अंतर कॉलेज महिला खो-खो प्रतियोगिता के खिताब पर एम.एल.एस.एम. कॉलेज सुंदरनगर की टीम ने कब्जा किया। फाइनल में सुंदरनगर ने जोगिंद्रनगर की टीम को एक पारी और एक अंक से पराजित किया। नालागढ कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में 15 कॉलेज की टीमों ने भाग लिया।

तीसरे स्थान पर आर.के.एम.वी. शिमला की टीम रही। शिमला ने करसोग को पराजित किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार सलारिया ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी ओर सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने कहा कि हार-जीत किसी भी खेल के दो भाग हैं।

यह भी पढ़ेंः SP बद्दी ने सभी थानों, चौकियों और ट्रैफिक में लगे वाहनों का किया निरीक्षण 

हार के कारणों को तलाश कर उसे दूर करना, एक अच्छे खिलाड़ी का गुण है। खिलाडिय़ों ने खेल से इस प्रतियोगिता को रोमांचक बनाया और दर्शकों का मनोरंजन किया। उन्होंने कहा कि छात्राओं का खेल और हुनर कॉलेज के विद्यार्थियों को खेल प्रतियोगिताओं की ओर आकर्षित करेगा।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।