स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में अंतर्राष्ट्रीय बालिका की धूम

International girl's glory in Swami Vivekananda Government College Ghumarwin
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में अंतर्राष्ट्रीय बालिका की धूम

बिलासपुरः- स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य प्रोग्राम कृष्ण ने शिरकत की तथा अपने संबोधन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बालिकाओं को जागरूक रहकर अपने आस-पास हो रहे, अत्याचारों को विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए और साथ ही उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से हर कठिन परिस्थिति से लड़ने को तैयार करना होगा।

यह भी पढ़ेंः- अब चंबा से पहले ऊना आयेंगे PM मोदी

महाविद्यालय समितियों के संयोजक वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.सुरेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि स्त्री सृष्टि की जननी है। इसके बिना जीवन की कल्पना करना असम्भव है। बालिका दिवस पर महिलाओं की उपलब्धियों पर जश्न मनाने की आवश्यकता है। बालिकाएं हमारे जीवन की शोभा हैं। हमारी आन-बान-शान हैं। लड़कियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक और शिक्षित होना चाहिए।

इस अवसर पर रोवर रेंजर के विद्यार्थियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया और जेंडर चैंपियन क्लब की ओर से लैंगिक समानता पर लघु फिल्म और अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर लघु डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई।
संवाददाताः-सुरेन्द्र जम्बाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।