अंतर्राष्ट्रीय इंटर्नशिप विश्वविद्यालय ने कांगड़ा के अध्यापक राजीव डोगरा को किया सम्मानित

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विश्व के प्रथम अंतर्राष्ट्रीय इंटर्नशिप विश्वविद्यालय (IIU) ने कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में कार्यरत हिंदी अध्यापक राजीव डोगरा को शिक्षण के क्षेत्र में अटूट समर्पण, जुनून और छात्रों और शिक्षा समुदाय पर डाले गए गहरे प्रभावों तथा बेहतरीन कार्य के लिए शिक्षक कृतज्ञता पुरस्कार देकर सम्मानित किया।राजीव को यह पुरस्कार वर्चुअल माध्यम से दिया गया।

राजीव डोगरा ने यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष एडवोकेट पीयूष पंडित तथा यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. चार्ल्स उसिहोलो एभोरिया का धन्यवाद किया। पीयूष पंडित ने कहा यह पुरस्कार न केवल राजीव डोगरा की उपलब्धियों का प्रतिबिंब है, बल्कि उन अनगिनत जिंदगियों का भी प्रतिबिंब है जिन्हें उन्होने प्रेरित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...