अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस पर सोशल मीडिया के माध्यम से दी जा रही शुभकामनाएं

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी कोरोना बायरस के प्रकोप से बचने के लिए लगाए गए लॉकडाउन दौरान जहां घरों से बाहर निकलने की मनाही है, तो वहीं पत्रकारिता की अहमियत जानने वाले लोग इस पर बखूबी अमल करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए पत्रकारों का मनोबल बढ़ाने में जुटे हुए हैं।

इसी के मद्देनजर अगर बात करें उपमंडल फतेहपुर की, तो वहां के कस्बा देहरी से संबंधित समाजसेवी एवं कांग्रेसी नेता बासु सोनी, फतेहपुर से नायब तहसीलदार के पद से रिटायर्ड हो चुके प्रेम शर्मा, जिप सदस्य जगदेब सिंह, पूर्व विस प्रत्याशी आजाद डॉक्टर राजन सुशांत, बलदेब ठाकुर, सहित अन्य कई नेताओं व अन्य लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं भेजी।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

वहीं, प्रैस क्लब फतेहपुर प्रधान अजय सिंह सहित समस्त कार्यकारिणी ने भी देश व प्रदेश के सभी पत्रकारों को अंतराष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर बधाई देने के साथ-साथ लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया के लिए शुभकामनाएं देने वालों का भी आभार जताया है। साथ ही क्लब कार्यकारिणी ने कोरोना बायरस दौरान लगाये गये लॉकडाउन दौरान सभी को घरों में रहने की अपील भी की।