धर्मशाला के डिग्री कॉलेज में हुआ अंतर्राष्ट्रीय बहु विषयक संगोष्ठी का आयोजन

International multidisciplinary seminar organized at Degree College, Dharamshala
धर्मशाला के डिग्री कॉलेज में हुआ अंतर्राष्ट्रीय बहु विषयक संगोष्ठी का आयोजन

धर्मशालाः राजकीय डिग्री कॉलेज धर्मशाला के त्रिगर्त सभागार में कल शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय बहु विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रदेशभर के महाविद्यालयों आए हुए 150 के करीब प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय मंडी के कुलपति डॉ. देवदत्त शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।

डॉ. शर्मा ने अपने विचारों को साझा करते हुए बहु विषयक और आंतरिक विषयक का संबंध बताते हुए विद्यार्थियों-शोधार्थीयों को आंतरिक अभियांत्रिकी को विकसित करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बौद्धिक दर्शनशास्त्र के प्रवक्ता टेंज़िंग डेम्छो मौजूद रहे।

शिक्षा का महत्व बताते हुए उन्होंने करुणा और प्रेम से मानसिक स्वच्छता करते हुए समृद्ध संसार में व्यक्ति के योगदान पर बल दिया। स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज़्म के प्रोफेसर महिंद्रा चंद भी संगोष्ठी में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर की सभी चार सीटों पर जीत हासिल करेगी भाजपाः कुलदीप पाठक

इस अवसर पर विदेशी आगंतुकों में अमेरिका से डॉ. क्रिश्चियन जेम्स मॉर्गन, नेपाल से विवेक दत्ता और इटली से नीरज जोली ने रिसोर्स पर्सन के रूप में अपने विचारों को प्रतिभागियों से सांझा किया। संगोष्ठी में तकनीकी सत्रों का आयोजन भी किया गया।

जिसमें प्रदेशभर के महाविद्यालय से आए हुए प्रवक्ताओं और शोधकर्ताओं ने अपने विचार रखे। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार (संरक्षक) के नेतृत्व में डॉक्टर अजय सिंह कटोच एसोसिएट प्रोफेसर (कांफ्रेंस कन्वीनर), डॉ. संजय पठानिया एसोसिएट प्रोफेसर (कांफ्रेंस को-ऑर्डिनेटर), डॉ. अमित कटोच (कॉन्फ्रेंस सचिव) और डॉ. अखिल गौतम ने कन्वीनर ऑर्गेनाइजिंग समिति के रूप में कार्यक्रम का संचालन किया।

संगोष्ठी में सार पुस्तक का भी विमोचन किया गया। महाविद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग ने संगोष्ठी को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।

संवाददाताः ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।