उज्ज्वल हिमाचल। सोलन
पर्यावरण को संरक्षित रखने में पेड़ पौधों का अहम योगदान होता है। पेड़ पौधे की कमी से आक्सीजन की कमी होती चली जाएगी। जिससे जीना दूभर हो जाएगा। ऐसे में पेड़ पौधे जीवन को बचाने में ही नहीं अपितु पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी अहम रोल अदा कर रहे हैं।
इसी कड़ी में सोलन की ग्राम पंचायत धरोट में केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन केन्द्र, सोलन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का आयोजन किया। इस अवसर पर ग्राम वासियों को स्वस्थ पादप, स्वस्थ पर्यावरण, सुरक्षित व्यापर के संबंध में जागरूक किया गया।