अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सवः 7 सेक्टरों में बंटी सुरक्षा व्यवस्था, 1200 जवान संभालेंगे सुरक्षा जिम्मा

प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने शिवरात्रि का ट्रैफिक प्लान किया सांझा

International Shivratri Festival: Security system divided into 7 sectors, 1200 soldiers will handle security
बोली - ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करना पुलिस प्रशासन के लिए रहेगी चुनौती

उज्जवल हिमाचल। मंडी

छोटी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 19 फरवरी से 25 फरवरी तक मनाया जाएगा। जिला प्रशासन के द्वारा महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा महोत्सव को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक मंडी ने पत्रकार वार्ता दौरान ट्रैफिकर व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस बार शहर को 7 सेक्टरों में बांटा गया है। मेले के दौरान पुलिस के 1200 जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेगें।

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को 7 सेक्टर में बांटा गया है इसमें गजटेड अधिकारी, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, कांस्टेबल होमगार्ड महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। शिवरात्रि मेले की सांस्कृतिक संध्या इस बार सेरी मंच पर होगी इसके लिए 6 क्यूआरटी की टुकड़ियां बनाई गई है। कार्यक्रम के बाद ये टीमें सुरक्षा व्यवस्था को देखेगी। एसपी ने सभी लोगों से सहयोग की अपील की है।

मेले के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था मंडी शहर, भ्यूली, विक्टोरिया ब्रिज, और पुलघराट नॉ पार्किंग एरिया घोषित किया गया है। इस दौरान सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहनों को खड़ा करना बाधित रहेगा। इसके अलावा विक्टोरिया ब्रिज से किसी भी गाड़ी को एंट्री नहीं मिलेगी गाड़ियां पुरानी मंडी से भ्यूली होते हुए जा सकेगी। एसपी ने बताया कि शिवरात्रि मेले की सांस्कृतिक संध्या इस बार सेरी मंच पर होगी और कुछ कार्यक्रम दिन में भी आयोजित किए जाएँगे इसलिए कार्यक्रम शुरू होने से एक घंटे पहले ही सेरी मंच और चाननी के बीच की सड़क बंद रहेगी। और गांधी चौक से शहर के निजी होटल तक सड़क 9 दिनों के लिए बंद रहेगी। केवल आपात स्थिति में ही ये सड़क वाहनों के लिए खोली जाएगी।

यह भी पढ़ेंः शिमला के रामपुर में हुआ भयंकर भीषण अग्निकांड, करोड़ों का हुआ नुकसान

इस दौरान आजाद ड्राई क्लीन की तरफ ट्रेफिक टु वे रहेगा और न्यू सुकेती ब्रिज पर भी टु वे ट्रैफिक रहेगा। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मेले के दौरान विक्टोरिया ब्रिज के पास बनी पार्किंग में 700 छोटे वाहनों, खलियार पधर रोड पर 150 वाहन, भीमाकली मंदिर की पार्किंग में 180, होमगार्ड में 80, बिंद्राबणी में 400 वाहनों, सब्जी मंडी रोड पर 250 वाहन की पार्किंग रहेगी। एसपी ने सभी लोगों से दोपहिया वाहनों का ज्यादा इस्तेमाल करने का आग्रह किया है ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू चली रहे। वही उन्होने ये भी बताया कि इस ट्रैफिक प्लान का 17 फरवरी को ट्रायल भी किया जाएगा अगर प्लान में कुछ बदलाव की आवश्यकता रहेगी तो फिर ट्रायल के बाद बदलाव किए जाएगे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।