पूर्व सैनिकों के लिए टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल व नॉन मेडिकल में 102 पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू

Interview process begins for 102 posts in TGT Arts, Medical and Non Medical for ex-servicemen

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय हमीरपुर पूर्व सैनिकों के लिए समय-समय पर साक्षात्कार का आयोजन करता है। बुधवार को टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल व नॉन मेडिकल के पदों के लिए 6 जिलों के पूर्व सैनिकों को साक्षात्कार के लिए कॉल करके बुलाया गया था। जिसमें कि बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, मंडी, सिरमौर व ऊना जिला के 40 से 45 के करीब पूर्व सैनिक साक्षात्कार में दस्ताबेजों को चेक करवाने के लिए पहुंचे है।

बता दंे कि 5 जनवरी से लेकर 23 फरवरी तक विभिन्न पदों के लिए सभी पूर्व सैनिकों को सूचित किया कि अकाउंटेंट, अकाउंटेंट र्क्लक, जेओ अकाउंटेंट, काउंसलर व नर्स के पदों को भरने के लिए अलग-अलग विभागों में पूर्व सैनिक के 15 फ़ीसदी कोटे के तहत यह पद भरे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः हमीरपुर में तेजी से गायब हो रहीं लड़कियां, प्रशासन से कारवाई की मांग

रोजगार विभाग के अधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल व नॉन मेडिकल के पदों के लिए 6 जिला से पूर्व सैनिकों को कॉल करके बुलाया गया था। जिसमें से साक्षात्कार में 40 से 45 के करीब पूर्व सैनिक ही दस्ताबेजों को चेक करवाने के लिए पहुंचे है। उन्होंने कहा कि दस्ताबेज चेक करने के बाद इनका पैंनल बनाया जाएगा।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।