इस दिन से शुरू होंगे सेल्स ऑफिसर के पदों पर साक्षात्कार

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि आईएफएम फिनकोच ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, मोहाली द्वारा सेल्स ऑफिसर के 100 अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है। 25 वर्ष से कम आयु के महिला व पुरुष इसके लिए पात्र होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 7 जून, 2024 को उप रोजगार कार्यालय जवाली में सुबह 10 बजे पहुंचकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। कम्पनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को हिमाचल, पंजाब व चंडीगढ़ में तैनाती दी जाएगी तथा 20 हजार रूपये से 32 हजार रुपए
प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9815703430 पर संपर्क किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन जरूरी
रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार में भाग लेने से पूर्व ईईएमआईएस डॉट एचपी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उक्त वेबसाइट पर अपनी ई-मेल से लॉगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड में दिख रही आईएफएम फिनकोच ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।
ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...