नशा एक धीमा जहर, इन घातक सेवनों से रहें दूरः DSP मदन धीमान

Intoxication is a slow poison, stay away from these deadly substances: DSP

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

नशा भविष्य को चौपट कर देगा और एक बार नशे की लत लग गई तो फिर कभी भी इससे छुटकारा नहीं मिलेगा। यह बात डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान ने जीएवी स्कूल में बच्चों को जागरूक करते समय कही। डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान ने जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के नवमी 10वीं व 12वीं के छात्र छात्राओं को नसीहत दी कि वे सब इन घातक सेवनों से अपने आप को दूर रखें। धीमान ने कहा कि किशोरावस्था में अकसर छात्र इन सब चीजों के प्रति आकर्षित होते हैं जिसका आगे चलकर परिणाम घातक हो सकता है। धीमान ने कहा कि इस अवस्था में आसानी से कुछ भी सीखा जा सकता है और वाहन चलाना भी बच्चे आसानी से सीख जाते हैं लेकिन हमेशा याद रखना 18 वर्ष से पहले सड़क पर वाहन चलाना गैर कानूनी है। अगर कोई बच्चा वाहन सीखना चाहता है तो वह घर या आसपास के क्षेत्र में चलाना सीख ले, लेकिन उसको सड़क पर न दौड़ाएं।

डीएसपी ने छात्रों से कहा कि मेहनत करें तो उसका फल अवश्य मिलेगा और कोई भी शक्ति उसमें बाधक नहीं बन सकती। उन्होंने किसान का उदाहरण देकर छात्रों को समझाया। उन्होंने छात्रों को आगाह किया कि वे कभी कोई भी ऐसी हरकत न करें जिससे उनके माता-पिता व संस्थान की बदनामी हो। धीमान ने कहा कि कभी भी यह न सोचना कि हमें कोई नहीं देख रहा है हमारे कर्मी सार्वजनिक स्थानों पर निगाह रखे हुए हैं और संबंधित संस्थान व अभिभावकों को भी सूचना दे दी जाती है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए उठाए जा रहे ठोस कदमः विक्रमादित्य सिंह

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने छात्रों से अपील की कि वे स्कूल वर्दी का सम्मान करें और न ही इसे सार्वजनिक स्थान पर फैंकें, क्योंकि इस वर्दी का कोई भी दुरुपयोग कर सकता है। इससे पहले दसवीं व जमा दो के छात्रों के लिए स्कूल में हवन यज्ञ किया गया जिसमें स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य अजय वालिया ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। स्कूल प्रबंधन कमेटी की अध्यक्ष नीना पाहवा का संदेश छात्रों को सुनाया गया।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।