टुल्लू लगाने वालों गांववासी परेशान

एस के शर्मा। बड़सर

बिझड़ी पंचायत के तहत आने वाले डूडार गांव में नलों से टुल्लू लगाने वालों से गांव के लोग ही परेशान हैं । ग्राम वासियों में पूर्व सैनिक राकेश कुमार, कैप्टन जीतराम, धर्मचंद, प्रकाश चंद, परसोत्तम चंद, राजकुमार, पवन कुमार इत्यादि ने कहा कि गांव के ही कुछ लोग सुबह-सुबह जब बजे पानी आता है। तो गांव के ही कुछ लोग नलों से टूल्लू लगाकर पेयजल को अपने घरों को पानी खींच लेते हैं । जिससे कि बाकी गांव वालों को पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पाती है। आजकल वैसे भी गर्मियों का सीजन है पानी वैसे ही ज्यादा नहीं आता है।

लेकिन जो आएगा अगर उसको ही कुछ लोग टुलू लगाकर खींच लेंगे तो बाकी लोगों को पानी कैसे उपलब्ध हो पाएगा। वैसे भी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जो भी टूलू लगाकर पानी को बड़े जल संग्रहण को में सिंचित करेगा। उसका कनेक्शन बिना किसी नोटिस के काट दिया जाएगा। लेकिन गांव के कुछ लोग पता नहीं क्यों अपने फायदे के लिए टू लु लगा लेते हैं और बाकियों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। वहीं जल शक्ति विभाग बड़सर ने पेयजल की के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है ।

इसी कड़ी में संबंधित विभाग द्वारा गठित की टीमों ने बिझड़ी ब्लॉक् की पंचायतों का दौरा शुरू कर दिया है। आईपीएच् विभाग ने ब्याड व कड़साई में शुक्रवार को एक एक नल सील किया है। उधर एसडीओ बड़सर सुरेश ने बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा क्षेत्र में रूटीन चेकिंग की जा रही है और जो भी टुल्लू लगाता पकड़ा गया या फिर घर में बनाए गए अंडर ग्राउंड या फिर वर्षा जल संग्रहण टैंको में पेयजल को भरता पकड़ा गया। उस का कनेक्शन काट दिया जाएगा। बिझड़ी गांव फिलहाल कंटेंटमेंट जोन में है। हालात सामान्य होते ही चेकिंग की जाएगी क्योंकि इस गांव के लोगों को घर से बाहर निकलने पर पाबन्दी है।