उज्जवल हिमाचल। मंडी
देवभूमि हिमाचल प्रदेश अपनी देव संस्कृति के लिए संपूर्ण विश्व में प्रसिद्ध है। इसी देव संस्कृति और मान्यताओं को संजोए रखने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जहां क्षेत्र में हुई बर्फबारी की परवाह किए बगैर मंडी जिला के सराज क्षेत्र के देव खुड्डीजल को देवलुओं द्वारा 150 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव ले जाया जा रहा है।
देव खुड्डीजल का सराज विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी में भी एक अहम स्थान है। वर्षों से इसी प्रकार उनके मूल स्थान खुड्डीगाड़ से मंडी शिवरात्रि महोत्सव में पैदल ही ले जाया जाता है।
यह भी पढ़ेंः कस्बा कोटला में 40 वर्षीय गणेश दत्त की कार हादसे में हुई थी मौत, आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि देव खुड्डीजल सराज विधानसभा क्षेत्र के गांव बहली में स्थित मूल स्थान खुड़ीगाड़ से शिवरात्रि महोत्सव– 2023 में शिरकत करने के लिए मंडी को प्रस्थान कर दिया है।

अपनी इस कई किलोमीटर की पैदल यात्रा के दौरान देवता द्वारा विभिन्न स्थानों पर लोगों का आथित्य भी स्वीकार किया जा रहा है। इस दौरान शिवरात्रि महोत्सव मंडी में पहुंचने तक देव खुड्डीजल के साथ सैंकड़ों देवलू भी मौजूद रहेंगे।