लगभग 6 महीनों से सिंचाई योजना ठप्प, किसान पानी के लिए हैं परेशान

जल शक्ति विभाग की मोटरों सहित अन्य उपकरण हैं खराब

उज्जवल हिमाचल। सोलन

सोलन जिला की हिन्नर पंचायत के सैकड़ाें ग्रामीण जल शक्ति विभाग की गौडा गांव के लिए चलाई गई सिंचाई योजना के बंद होने से परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि करीब 6 माह से जल शक्ति विभाग की मोटरों सहित अन्य उपकरण खराब हैं विभाग के अधिकारी फोन तक नहीं उठाते हैं। जल शक्ति विभाग की इस योजना के लिए गरीब किसानों ने लगाने में पैसे एकत्र कर सहयोग भी दिया। बावजूद इसके जल शक्ति विभाग इस योजना को चलाने में विफल रहा। इसलिए आज गौडा गांव का एक प्रतिनिधीमंडल भाजपा नेता डॉक्टर राजेश कश्यप की अगवाई में जल शक्ति विभाग के अधिकारी से मिला व अपनी समस्यां को रखा व उसे तुरंत पूरा करने की मांग की।

गौडा गांव के प्रभावित किसानों ने बताया कि उनके गांव में जल शक्ति विभाग द्वारा सिंचाई योजना चलाई गई थी। ग्रामीणों ने अपने सहयोग से उपकरण खरीद कर लगाए उसके बावजूद विभाग उसे चलाने में असमर्थ हैं। उन्होंने मांग की कि उनकी समस्याओं को निराकरण किया जाए। किसानों ने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने उन्हे आश्वासन दिया है कि उनकी इस योजना को एक स्पताह में सुचारू किया जाएगा।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें