इसरो के वैज्ञानिकों की टीम ने किया ग्राम पंचायत बड़ा का दौरा

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

इसरो के अंतर्गत नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर हैदराबाद से वैज्ञानिकों का एक दल पिछले 4 दिनों से ग्राम पंचायत बड़ा के दौरे पर है। जल संरक्षण पर किए गए कार्यों के आम जन पर विभिन्न प्रभावों के विशलेषण हेतु इस दल ने ग्राम पंचायत बड़ा के विभिन्न गांवों का दौरा किया व प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन के कार्यों को जाना है। इस दल द्वारा किए जा रहे अध्ययन का उद्देश्य मनरेगा के कार्यों का जमीनी स्तर पर प्रभाव देखकर विभाग को रिपोर्ट देना है ताकि सूची में आम लोगों के हित के लिए नए नए कार्यों जोड़े जा सकें।

इसरो के दल ने विभिन्न लाइन  विभागों जैसे वन ,कृषि व बागवानी विकास के अधिकारियों से भी बैठकें की हैं तथा साथ ही आम लोगों से भी मुलाकात कर उनके सुझाव प्राप्त किए हैं। खंड विकास अधिकारी नादौन निशांत शर्मा ने बताया कि नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर हिमाचल प्रदेश में बड़ा पंचायतों को अध्ययन हेतु चुना है। इस दल में वैज्ञानिक एम जेएसपी चौधरी, वेंकटेश व रवीना राज एन शामिल हैं।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें