मानसून सत्र के दूसरे दिन गूंजा संस्थानों को बंद करने का मुद्दा

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल विधानसभा में आज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान सरकारी दफ्तर बंद करने का मामला उठाया। जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार को ही एक तरह की आपदा बता दिया। उन्होंने कहा कि एक हजार दफ्तर बंद कर दिए गए है। इससे लोग परेशान हैं। हिमाचल सुक्खू सरकार के 10 महीने में 10 साल पीछे चला गया है। नेता प्रतिपक्ष ने यह मामला नाहन के विधायक अजय सोलंकी द्वारा पूछे गए अनुपूरक सवाल के दौरान उठाया।

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को दी मंजूरी

जयराम ठाकुर के सवाल पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि हम नीड.बेस्ड संस्थान खोलेंगे। हम पिछली सरकार का अनुसरण नहीं करेंगेए पहले पद भरेंगे फिर संस्थान खोलेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के बीच तीखी नोंक.झोंक हुई। जयराम ठाकुर ने कहा कि जो संस्थान खोले गए थे वह जन प्रतिनिधि की मांग पर खोले गए थे। दफ्तरों में स्टाफ बैठ गया था। सरकार ने उन्हें बंद करके जनता की परेशानी को बढ़ाया है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें