बड़े सौभाग्य की बात-PM मोदी करेंगे जी- 20 सम्मेलन की मेजवानीः वीरेंद्र चौधरी

It is a matter of great fortune that PM Modi will host the G-20 summit: Virendra Chaudhary

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी (Virendra Chowdhary) ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि इस बार के जी- 20 सम्मेलन की मेजवानी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में की जा रही है।

इसी कड़ी में 19 तथा 20 अप्रैल को धर्मशाला में भी एक बैठक इसके निमित्त होना निश्चित हुई है जोकि हिमाचल तथा कांगड़ा के लिए एक गर्व का विषय है। इस बैठक में 20 देशों के प्रतिनिधि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार 20 देशों के अलावा नौ अन्य मेहमान देशों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़ेंः रेलवे गेटकीपर, गार्ड और सुपरवाइजरों के लिए भूतपूर्व सैनिकों की 20 को भर्ती 

इस बैठक का मुख्य थीम ‘वसुदेव कुटुंबकम’- वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर रखा गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले डेलिगेट्स का स्वागत भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा भी किया जाएगा तथा मेहमानों के लिए स्थानीय व्यंजन भी परोसे जाएंगे तथा स्थानीय स्थानों का भ्रमण (excursion) भी करवाया जाएगा।

इस कार्यक्रम के उपलक्ष में भाजपा द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पीएम मोदी के इस प्रयास के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद करती है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।