नियम के खिलाफ नहीं स्ट्रॉन्ग रुम के बाहर राजनीतिक दलों का तंबू लगानाः निर्वाचन आयोग

It is not against the rules to put up tents of political parties outside the strong room: Election Commission

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका है. इस बीच कई विधानसभा क्षेत्रों में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ने अपने तंबू गाड़ रखे हैं. हिमाचल भाजपा ने इसे लेकर चुनाव आयोग को शिकायत दी है. मामले पर हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग का कहना है कि स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कांग्रेस पार्टी किसी भी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं का कैंप करना नियमों के खिलाफ नहीं है.

यह भी पढ़ेंः मंडी के पूर्व सैनिक को विदेशी महिला से फेसबुक पर दोस्ती पड़ी महंगी

उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के एजेंट स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कैंप कर सकता है. उन्हें सुविधा प्रदान करना चुनाव आयोग की ड्यूटी के तहत आता है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों का स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कैंप करना कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा बीजेपी की ओर से प्राप्त शिकायत को जिला अधिकारियों को फॉरवर्ड कर दी है. प्रदेश में कोई भी काम नियमों की परिधि के बाहर नहीं किया जाएगा.

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।