सरकार बनने के 10 दिन के भीतर ही सड़कों पर उतरी जनता दुर्भाग्यपूर्णः जयराम ठाकुर

It is unfortunate that people came out on the streets within 10 days of the formation of the government: Jairam Thakur
सरकार बनने के 10 दिन के भीतर ही सड़कों पर उतरी जनता दुर्भाग्यपूर्णः जयराम ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला के दौरे के दूसरे दिन सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर नाचन विधानसभा क्षेत्र पहुंचे के चौलचौक पहुंचे। यहां पहुंचने पर नाचन विधायक विनोद कुमार की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान यहां पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा कई संस्थानों को डिनोटिफाई किया गया है इस बात से वह दुःखी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेवजह सरकार द्वारा संस्थानों को डिनोटिफाई किया जा रहा है।

प्रदेश की जनता को सुखविंदर सिंह सुक्खू से उम्मीद थी कि वे प्रदेश कि नई सरकार विकास को लेकर नई शुरुआत करेंगी लेकिन उनके द्वारा भाजपा द्वारा खोले गए कार्यालय को डिनोटिफाई कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में इससे पहले भी कई सरकारें बनीं और कई राजनीतिक परिस्थितियां आई लेकिन 10 दिन के भीतर ही जनता सड़कों पर जाए इससे बड़ा दुर्भाग्य कोई और नहीं हो सकता, यह एक सोचने का विषय है। गांव-गांव का कम पढ़ा हुआ व्यक्ति भी यह बात कह रहा है कि कांग्रेस सरकार द्वारा हमारे कार्यालयों को डिनोटिफाई कर दिया गया। जयराम ठाकुर ठाकुर ने कहा कि हमें कहा जा रहा है कि बजट के प्रावधान के बिना ही इन कार्यालय को खोला गया है लेकिन इससे पहले भी प्रदेश में कई सरकारों द्वारा लोगों की सुविधा के लिए संस्थान खोले गए हैं। लेकिन भाजपा ने कभी भी उन्हें बंद कर बदले की भावना से कार्य नहीं किया।
जयराम ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि प्रदेश में जिन भी कार्यालयों को डिनोटिफाई किया गया है उन्हें नोटिफाई करें। नहीं तो आने वाला समय ऐसा ना आ जाए कि लोग सरकार को ही डीनोटिफाई कर दे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।