सड़क सुरक्षा चिंताओं के बारे में आज के समाज को जागरुक करना अति आवश्यकः डॉ. केएस अत्री

It is very important to make today's society aware about road safety rules: Dr. KS Atri
सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में आज के समाज को जागरुक करना अति आवश्यकः Dr. KS Atri

कांगड़ाः अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में (सड़क सुरक्षा क्लब) रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत चित्रकारी, नारा लेखन, प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में कॉलेज के कईं विद्यार्थिओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के.एस. अत्री ने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 में संसद में पारित हो गया था और 1 जुलाई 1989 से यह अधिनियम प्रभावी हुआ था। इस कानून में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा बोर्ड के गठन का प्रावधान भी किया गया और इस बोर्ड के द्वारा सड़क सुरक्षा और यातायात के समस्त पहलुओं पर केंद्र व राज्य सरकार के नियमों को बनाने की उचित सलाह दी गई है।

डॉ. अत्रि ने कहा कि वाहन चलाते समय या सड़क यात्रा के दौरान कभी भी जल्दबाजी में दौड़कर सड़क पार न करें। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक सिग्नल तथा नियमों की पूरी जानकारी रखें तथा सदैव इनका पालन करें। डॉ. अत्री ने रोड सेफ्टी क्लब द्वारा करवाई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं की सराहना करते हुए कहा कि इससे हमारा युवा वर्ग जागरुक तो होगा ही, साथ ही उनका ये कर्तव्य है कि वह समाज को भी सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरुक करे।

यह भी पढ़ेंः रावमा विद्यालय नूरपुर में एड्स दिवस पर हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

उन्होंने छात्रों को दोपहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट पहनने की भी सलाह दी। इस अवसर पर रोड सेफ्टी क्लब के प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि देश में लगभग 80 दुर्घटनाएं अधिक तेज गति, गलत दिशा में गाड़ी चलाने, शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे कारणों की वजह से होती है।

ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन के फलस्वरूप देशभर में सड़क दुर्घटनाओं में तेजी आई है। डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि इन दुर्घटनाओं को कम करने हेतु हेलमेट पहनकर दोपहिया और चौपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। सड़क सुरक्षा बोर्ड द्वारा बताए गए नियमों का पालन सभी को अपनी जिम्मेदारी समझकर करना चाहिए, तभी दुर्घटनाएं कम हो सकती है।

निर्णायक मण्डल की भूमिका प्रो. अमरीश घई, डॉ. भगवान दास तथा डॉ. अश्वनी शर्मा ने निभाई। नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रवनीत शर्मा, द्वितीय स्थान सपना, तृतीय स्थान पर पायल चौधरी रहीं।

चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रज्जू, द्वितीय स्थान सिमरन, तृतीय स्थान पर अंकिता रही। रोड सेफ्टी पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमल, द्वितीय स्थान आँचल, तृतीय स्थान पर नंदनी रही। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में कुल छः टीमों ने भाग लिया। जिनमें से टीम 1 से कोमल ढडवाल, श्रेया, मुस्कान अवल रही।

इस अवसर पर डॉ. नीरज शर्मा, प्रो. अमरीश घई, डॉ. भगवन दास, प्रो. पवन धीमान, प्रो. सुरेश कुमार, डॉ. अश्वनी शर्मा, डॉ. सुनील कुमार, प्रो. अमन वालिया, प्रो. लेख राज, सविता कुमारी, जनक राज, मुनीष कुमार एवं कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।