आईटीआई ऊना में कैम्पस इंटरव्यू 27 व 28 जनवरी को

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में रिकॉर्डर्स एवं मेडिकेयर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, आईटी पार्क चंडीगढ़/पंचकुला द्वारा 27 व 28 जनवरी को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य यशपाल सिंह रायजादा ने बताया कि आईटीआई पास/अपीयर इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक, आईटीईएसएम, टेक्निशियन पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक, एवं पेंटर ट्रेड के 27 जनवरी को सुबह 10 बजे साक्षात्कार (लिखित एवं पर्सनल इंटरव्यू) तथा इलेक्ट्रोनिक में तीन वर्ष का डिप्लोमा एवं चार वर्ष की डिग्री धारकों के लिए 28 जनवरी को सुबह 10 बजे साक्षात्कार (लिखित एवं पर्सनल इंटरव्यू) होगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायो डाटा, पास पोर्टसाईज फोटो एवं समस्त प्रमाण पत्रों की मूल तथा छायाप्रतियों सहित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान न्यू कैंपस ऊना में आकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अभ्यार्थियो की आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। चयनित आईटीआई पास अभियार्थियों को कम्पनी द्वारा 13000 रूपए बतौर मासिक वेतन दिया जाएगा, जबकि डिप्लोमा अभियार्थियों को 13900 तथा डिग्री धारकों को 14500 से 19200 मासिक वेतन दिया जाएगा।