झूठी घोषणाएं करना और वाहवाही लूटना CM का कामः पठानिया

विनय महाजन। नूरपुर

एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी झूठी घोषणाएं करके विशेषकर जिला कांगड़ा में नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को भ्रमित कर गए। मुख्यमंत्री अच्छे से जानते हैं कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में इस समय उन्होंने पठानकोट-मंडी बहुत चर्चित फोरलेन परियोजना का कार्य जोर शोर से चलाया हुआ है जिस कारण लोग पहले ही भाजपा के अपने किए वादे से मुकर जाने का खामियाजा बहुत बुरी तरह भुगत रहे हैं क्योंकि सरकार ने नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को उनके घरों व जमीनों का उचित मुआवजा ना देकर और भरी बरसात में अपना राजनीतिक हित देखते हुए काम शुरू कर दिया।

जिससे लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और फोरलेन पीड़ित मुख्यमंत्री जी के नूरपुर विधानसभा में अपने आखिरी दौरे को लेकर आस लगाए बैठे थे कि मुख्यमंत्री जी जाते-जाते फोरलेन प्रभावित जो कि हजारों की संख्या में है उन्हें कुछ राहत देकर जाएंगे परंतु मुख्यमंत्री का फोरलेन के मुद्दे पर एक शब्द भी ना बोलना लोगों के सरकार के प्रति विश्वास को तार-तार कर गया।

मुख्यमंत्री ने जरा भी फोरलेन पीड़ितों के लिए संवेदना प्रकट नहीं की। पिछली बार भी जब मुख्यमंत्री नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में आए थे तो उन्होंने मंच से सिद्धू मूसे वाले की हत्या का जिक्र किया था परंतु मुख्यमंत्री भूल गए थे किसी नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सरकार बनते ही ख्वाडा गांव में बच्चों से भरी बस चक्की दरिया में गिर गई थी और वहां के लोग उन बच्चों के माता-पिता अभी तक जांच के लिए तरस रहे हैं।

उन्होंने हर संभव कोशिश सरकार से उच्च स्तरीय जांच करवाने की कोशिश की। परंतु इन्हें भी अभी तक निराशा हाथ लगी। मुख्यमंत्री को सिद्धू मूसे वाला याद आया परंतु एक ही गांव के इतने सारे बच्चे उस दुर्घटना की भेंट कैसे चढ़ गए। इस पर एक शब्द नहीं बोला मुख्यमंत्री ने 2018 में भी अंतर राज्य जसूर बस अड्डे का उद्घाटन किया था जहां पर एक भी ईंट नहीं लग पाई है। बहुत दुर्भाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री किस मुंह से बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर जाते हैं।
हिमाचल की जनता को मूर्ख समझते है।

हिमाचल मानव अधिकार लोक बॉडी प्रदेश अध्यक्ष राजेश पठानिया ने कहा कि स्थानीय विधायक एवं वन मंत्री माननीय राकेश पठानिया ने भी पिछले दिनों अपने भाषण में कहा कि 3 तारीख को मुख्यमंत्री मातृ शिशु अस्पताल लोगों को समर्पित करेंगे, उसका क्या हुआ? लोक बॉडी सरकार के इस झूठे आश्वासनों और घोषणाओं से लोगों को गुमराह करने पर बहुत आहत है। मुख्यमंत्री ने 5 वर्ष में कोई भी ठोस निर्णय जनता हित में नहीं लिया। वह हमेशा रात को निर्णय करके सुबह मुकर जाते रहे और हर जगह झूठी घोषणाएं करके वाहवाही लूटने का प्रयास करते हैं आज के कार्यक्रम जो बरंडा में मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है कोरा झूठ है, लोगों को गुमराह करने का एक और नया शगुफा है। नूरपुर में पहले से जहां महाविद्यालय है उसकी हालत किसी से छुपी नहीं है, वहां पर आए दिन स्टाफ की कमी रहती है, पहले मुख्यमंत्री उसको पूरा करें।

उसकी हालत सुधारें। यूं जनता को जाते वार झूठी तसल्ली ना दे कुछ ही दिनों में आचार संहिता लगने वाली है और पूरा हिमाचल जानता है कि मुख्यमंत्री केवल झूठी घोषणाओं के अलावा कुछ नहीं करते। इससे झूठ का करारा जवाब आने वाले विधानसभा में भाजपा को जनता द्वारा दिया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।