11 सालों से लटका हुआ कोल्ड स्टोर का काम, जगत सिंह नेगी ने कर दिखाया

Jagat Singh Negi got the work of cold store hanging for 11 years

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर जिला में बनने वाला एक मात्र कोल्ड स्टोर पिछले 11 सालों से बनकर तैयार नहीं हो पाया है और इसमें रखी करोड़ों रुपए की मशीनरी धूल फांकने को मजबूर हैं। बिलासपुर जिला के उपमड़ल घुमारवी के दधोल में बनने वाला यह कोल्ड स्टोर वर्ष 2011 मे स्वीकृत हुआ था जिस समय तत्काल केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने इसकी स्वीकृति प्रदान की थी और इसे बनवाने का जिम्मा एचपीएमसी को सौंपा गया था और इसके लिए 04 करोड़ 35 लाख रुपये के बजट का प्रावधान भी किया गया था.

गौरतलब है कि इस कोल्ड स्टोर के बनने से बिलासपुर जिला व आस पास के क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलना था. प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस की सरकार इन 11 सालों में सत्तासीन रही मगर आजतक यह कोल्ड स्टोर बनकर तैयार नहीं हो पाया है. बेशक एचपीएमसी ने कोल्ड स्टोर को बनाने के लिए एक निजी कंपनी को टैंड़र दिया और शीघ्र बनाकर तैयार करने के आदेश भी जारी किए थे मगर इसके निर्माण में कुताहि ही बरती गई और यह कोल्ड स्टोर आजतक बनकर तैयार नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ेंः काठगढ़ शिव मंदिर पहुंचने पर राहुल ने की पूजा-अर्चना

आपको बता दें कि बिलासपुर के दधोल में यह 50 टन का कोल्ड स्टोरेज बनना है साथ में ही किसानों के लिए एक प्रशिक्षण हॉल व रहने के लिए कमरों की भी व्यवस्था होनी है ताकि दूरदराज से यहां प्रशिक्षण लेने के लिए आने वाले किसानों के रुकने की उचित व्यवस्था मिल सके मगर 11 साल बीत जाने के बावजूद इस कोल्ड स्टोर का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है और स्टोर में रखी मशीनें व इलेक्ट्रॉनिक जरनेटर्स काफी समय से धूल फांकने को मजबुर है.

वहीं कोल्ड स्टोर में कार्यरत एचपीएमसी कर्मचारी सुशील कुमार का कहना है कि कोल्ड स्टोर का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और बिजली कनेक्शन के लिए लोड की डिटेल बनाकर विभाग में अप्लाई किया गया और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही बिजली कनेक्शन भी लग जाएगा. साथ ही सुशील कुमार ने सरकार से अपील की है कि जल्द ही इस कोल्ड स्टोर का उद्घाटन किया जाए ताकि किसानों को इसका फायदा मिल सके.

वहीं घुमारवीं से विधायक राजेश धर्माणी का कहना है कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार ने इस कोल्ड स्टोर का काम ठंडे बस्ते में डाला था, जिसके चलते आजतक कोल्ड स्टोर का काम पूरा नहीं हो पाया है और उनका पूरा प्रयास है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस कोल्ड स्टोर को शुरू किया जाए ताकि किसानों को इसका फायदा मिल सके. वहीं इस बावत हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने हिमाचल प्रदेश में अधूरे पड़े कोल्ड स्टोरों का काम पूरा ना होने के कारणों के सम्बंध में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगने व जल्द ही इन कोल्ड स्टोरों का काम पूरा कर सुचारू रूप से चलाने की बात कही है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।