डलहौजी में बड़े हर्षोल्लास से मनाया 31वां वार्षिक जागरण एवं भंडारा

उज्जवल हिमाचल। डलहौजी

डलहौजी सरस्वती कला संगम के सदस्यों ने अपना 31वां वार्षिक जागरण एवं भंडारा बड़ी धूमधाम से मनाया  । उन्होंने कहा कि 15 तारीख को ज्वाला माता मंदिर से हर वर्ष की भांति महामाई की जागती जोत लाई गई थी तथा 16 तारीख को लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया था तथा आज 17 तारीख को भजन कीर्तन करते हुए माता जी जोत को तलेरू नामक स्थान पर विसर्जन कर दिया गया तथा भंडारे का आयोजन भी किया गया।

सभी भक्तजनों ने माता जी के भजनों द्वारा माहौल को भक्तिमय बना दिया डलहौजी के स्थानीय निवासी इस कार्यक्रम को सरस्वती कला संगम के सदस्यों का साथ देकर खूब रौनक लगाते हैं व माता के भजनों को गाकर भक्ति में रंग में रंग जाते हैं जिससे कि सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ता है।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

 

Please share your thoughts...