जयराम कैबिनेट की अहम बैठक आज, कोरोना बंदिशें बढ़ाने पर हो सकता है फैसला

उज्जवल हिमाचल। शिमला

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक होगी। मीटिंग में कई अहम फैसले होने की उम्मीद है। प्रदेश में कोरोना बंदिशों को बढ़ाने पर फैसला हो सकता है।

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या और इस पर पाबंदियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग एक प्रेजेंटेशन भी देगा। जिसके बाद कैबिनेट द्वारा प्रदेश में नई पाबंदियां लगाने पर भी फैसला हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रेजेंटेशन देने के बाद ही सरकार तय करेगी की कोरोना बंदिशों को बढ़ाना है या फिर वर्तमान स्थिति को ही जारी रखना है।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते फिलहाल रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू है। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू के साथ इंडोर खेल परिसर, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, जिम, लंगर इत्यादि को बंद है। इसके अतिरिक्त राज्य में मैरिज पैलेस, बैंक्वेट हॉल इत्यादि में इनडोर क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को ही अनुमति है।

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आधिकारिक आंकड़े के अनुसार वीरवार को कोरोना संक्रमण के 1773 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 534 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,871 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 38 हजार 355 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 26 हजार 334 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।