जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

Jairam Thakur submitted his resignation to the governor
जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। शिमला राजभवन पहुंचकर बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दिया है।

हिमाचल प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपना इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। लोगों के विकास के लिए काम करना कभी बंद नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ेंः नालागढ़ से आजाद प्रत्याशी के सिर पर सजा ताज

हमें चीजों का विश्लेषण करने की जरूरत है। कुछ मुद्दे ऐसे थे जिन्होंने नतीजों की दिशा बदल दी। अगर वे बुलाएंगे तो मैं दिल्ली जाऊंगा। हिमाचल प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं अभी कोई टिपण्णी नहीं करना चाहता हूं।

हम आंकलन करेंगे की कहां कमी रह गई, कई बार ऐसा होता है कि एक-दो मुद्दों के कारण चुनाव की धारा प्रभावित हो जाती है। लोकतंत्र की सबसे बड़ी खासियत है कि जनमत का सम्मान होना चाहिए। हमने जनमत का सम्मान किया है। मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।